Nokia T21 उपयोगकर्ता मार्गदर्शिका

Skip to main content
All Devices

Nokia T21

बैटरी और चार्जर से संबंधित जानकारी

बैटरी और चार्जर की जानकारी

आपके टैबलेट की बैटरी निकाली जा सकती है या नहीं निकाली जा सकती इसका पता लगाने के लिए शुरू करें मार्गदर्शिका देखें.

निकाली जा सकने वाली बैटरी वाले डिवाइस अपने डिवाइस का केवल ओरिजिनल रीचार्जेबल बैटरी के साथ उपयोग करें. बैटरी सैकड़ों बार चार्ज और डिस्चार्ज हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे यह चुक जाएगी. जब स्टैंडबाई का समय सामान्य से कम हो जाए, तो बैटरी बदल दें.

निकाली न जा सकने वाली बैटरी वाले डिवाइस बैटरी निकालने का प्रयास न करें, क्योंकि इस प्रयास में आप डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बैटरी सैकड़ों बार चार्ज और डिस्चार्ज हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे यह चुक जाएगी. जब स्टैंडबाई का समय सामान्य से काफ़ी कम हो जाए, तो बैटरी बदलने के लिए अपने डिवाइस को किसी निकटतम अधिकृत सेवा केंद्र पर ले जाएँ.

अपने डिवाइस को संगत चार्जर का उपयोग करके चार्ज करें. चार्जर प्लग अलग-अलग प्रकार का हो सकता है. चार्ज करने का समय, उपकरण की क्षमता पर निर्भर करते हुए अलग-अलग हो सकता है।

बैटरी और चार्जर संबंधी सुरक्षा जानकारी

आपके डिवाइस की चार्जिंग पूरी हो जाने पर, डिवाइस और इलेक्ट्रिकल आउटलेट से चार्जर का प्लग निकाल दें. कृपया ध्यान दें कि 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार चार्ज नहीं किया जाना चाहिए. यदि पूरी तरह से चार्ज बैटरी का उपयोग न किया जाए, तो समय के साथ-साथ उसका चार्ज ख़त्म हो सकता है.

तापमान बहुत ज़्यादा होने पर बैटरी की क्षमता और जीवनकाल कम हो जाता है. अनुकूलतम प्रदर्शन के लिए, बैटरी को हमेशा 15°C और 25°C (59°F और 77°F) के तापमान में रखें. हो सकता है गर्म या ठंडी बैटरी वाला डिवाइस अस्थायी रूप से काम न करे. ध्यान दें कि ठंडे तापमान में बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है और मिनटों में डिवाइस को बंद करने की पर्याप्त शक्ति खो सकती है. जब आप ठंडे तापमान में बाहर होते हैं, तब अपने डिवाइस को गर्म रखें.

स्थानीय विनियमों का पालन करें. जब भी संभव हो रीसाइकिल करें. घरेलू अपशिष्ट के रूप में न फेंकें.

बैटरी को बहुत कम हवा के अत्यधिक निम्न दबाव में या अत्यधिक उच्च तापमान पर न रखें, उदाहरण के लिए आग में निपटान करना, क्योंकि इससे ज्वलनशील तरल या गैस का विस्फोट या रिसाव हो सकता है.

बैटरी के पुर्ज़े अलग-अलग न करें, उसे काटें, मोड़ें या उसमें छेद न करें या उसे किसी अन्य तरह से क्षतिग्रस्त न करें. यदि बैटरी में रिसाव होता है, तो उसके तरल पदार्थ को अपनी त्वचा या आंखों के संपर्क में न आने दें. ऐसा होने पर, प्रभावित क्षेत्र को तुरंत पानी से धोएं या चिकित्सा सहायता लें. बैटरी में बदलाव करने या उसमें बाहरी वस्तुएं घुसाने का प्रयास न करें या उसे पानी अथवा अन्य तरल पदार्थों में न तो डुबाएं और न ही उसके संपर्क में आने दें. क्षतिग्रस्त होने पर बैटरियों में विस्फोट हो सकता है.

बैटरी और चार्जर का उपयोग केवल उनके अभिप्रेत प्रयोजन के लिए करें. अनुचित उपयोग या गैर-अनुमोदित अथवा असंगत बैटरियों का उपयोग करने पर आगजनी, विस्फोट या अन्य ख़तरों का जोखिम बना रहता है और दी गई कोई भी स्वीकृति या वॉरंटी अमान्य हो सकती है। यदि आपको लगता है कि बैटरी या चार्जर क्षतिग्रस्त है, तो उसका उपयोग जारी रखने से पहले उसे सेवा केंद्र या अपने डिवाइस डीलर के पास ले कर जाएं. कभी भी क्षतिग्रस्त बैटरी या चार्जर का उपयोग न करें. चार्जर का उपयोग केवल घर के अंदर करें. बिजली कड़कने और तूफ़ान आने के दौरान अपना डिवाइस चार्ज न करें. जब चार्जर बिक्री पैक में शामिल न किया गया हो, तो डेटा केबल (शामिल) और एक USB पावर एडॉप्टर (अलग से बेचा जा सकता है) का उपयोग करके अपने डिवाइस को चार्ज करें. आप अपने डिवाइस को ऐसे तृतीय-पक्ष केबल और पावर एडाप्टर के साथ चार्ज कर सकते हैं, जो USB 2.0 या बाद के संस्करण के साथ और लागू देश के नियमों और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो. हो सकता है कि अन्य एडाप्टर लागू सुरक्षा मानकों को पूरा न करते हों, और ऐसे एडाप्टर से चार्ज करने से संपत्ति का नुकसान या किसी को चोट लगने का खतरा हो सकता है.

किसी चार्जर या एक्सेसरी का प्लग निकालने के लिए, प्लग को पकड़ें, तार को नहीं.

इसके अलावा, यदि आपके डिवाइस की बैटरी निकाली जा सकती है, तो उस पर नीचे दिए नियम लागू होंगे:

  • किसी भी कवर या बैटरी को हटाने से पहले हमेशा डिवाइस को बंद कर दें और चार्जर को अनप्लग कर दें।
  • जब बैटरी पर लगी धातु की पट्टियाँ किसी धात्विक वस्तु के संपर्क में आती हैं, तो आकस्मिक शॉर्ट-सर्किट हो सकता है. इसके कारण बैटरी या किसी अन्य वस्तु को नुकसान पहुंच सकता है.
Did you find this helpful?
  • कुंजियाँ और पुर्ज़े
  • SIM और मेमोरी कार्ड डालना
  • अपना टैबलेट चार्ज करें
  • अपना टैबलेट चालू करें और सेट अप करें
  • अपना टैबलेट लॉक या अनलॉक करें
  • टच स्क्रीन का उपयोग करें
उत्पाद और सुरक्षा जानकारी

Useful Links

PDFSoftware UpdatesFull SpecificationsEnvironmental Profile

Countries and Languages

As we offer product user guides in many languages across different regions, you may be redirected to a Nokia phones web page outside of your selected location.

Countries and Languages

Choose Language

Contact the support team

Chat with us

Before starting chat with our customer support, please leave your contact details. Contact our chat support for online purchases support, product information, warranty support.

Start chat

Chat with us

Before starting chat with our customer support, please leave your contact details. Contact our chat support for online purchases support, product information, warranty support.

Fields marked with an asterisk are mandatory.

Your personal data will be processed according to HMD Global’s Privacy Policy and the HMD Support Supplement.

Email us

Tell us about your problem and we'll get back to you via email.

Contact us

Care centers

Prefer to bring your device in for our experts to have a look at? Find the location of your nearest Nokia & HMD phones, tablets and accessories care center.

Find a care center near you